मीडिया मतलब सिर्फ समाचार पत्र, रेडियो या न्यूज चैनल ही नहीं है, बल्कि मीडिया माने वो हर एक माध्यम है, जिसके जरिये हम सूचनाओं और अभिव्यक्ति का आदान प्रदान करते हैं। फिर चाहे वह व्हाट्सएप्प, हाइक या अन्य मैसेंजर्स के जरिए लोगों के संपर्क में रहना हो, ब्लॉगिंग और सोशल साइट्स के माध्यम से अपने विचार दूसरों के साथ साझा करना हो या दूसरों के विचारों से अवगत होना हो। इन सबके के लिए हम मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
आजकल तो सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई पिक्चर या विडियो आती रहती है जिनको लोग खूब पसंद और शेयर भी करते है लेकिन कुछ विडियो तो इतनी अजीबो गरीब होती है कि उन्हें देख कर भी यकीन नही होता की ऐसा भी हो सकता है |आज हम आपके लिए एक ऐसी ही विडियो लेकर आये है जिन्हें देख कर आपके होश उड़ जायेंगे .इस विडियो में बहुत ही चौंका देने वाली घटना घटी है |
शायद ही आपने पहले ऐसा कोई विडियो देखा होगा |इस विडियो में आप देख सकते है कि एक ट्यूबवेल या नलकूप में एक लड़की नहा रही हैं , तभी अचानक कुछ लफंगे टाइप के लड़के उधर से गुजर रहे होते हैं और जैसे ही उनकी नजर इस लड़की पर पड़ती हैं तो तुंरत पर छुपके से उसको पीछे से आकर पकड़ लेते हैं , फिर जो उसके साथ होता है वह काफी हैरानीजनक हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना कोई आम बात नहीं है. हमें पूरा यकीन इस वीडियो को देखकर आप इसे शेयर किए बिना नहीं रह पांएगे, यह वीडियो वाकाई ही चौका देनी वाली, अब इस नहाती हुई लड़की के साथ आखिर हुआ क्या ये जानने इ लिए निचे दी गई विडियो देखिये ……