हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ इतना टूट गईं कि रियलिटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान ही रो पड़ी। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं वे सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है, जिसमें वे दोनों साथ में नजर आ रहे थे।
रोकनी पड़ी शूटिंग
13 दिसंबर को नेहा शो की शूटिंग कर रही थीं। एक कंटेस्टेंट ने सैड सॉन्ग गया तो नेहा अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाई और रोने लगीं। इस दौरान उन्होंने कई बार रीटेक लिए और कुछ मिनटों का ब्रेक भी लिया। नेहा जब थोड़ी संभली तो उन्होंने कुछ देर बाद शूटिंग दोबारा शुरू की।
रोने वाला पार्ट एडिट करने को कहा
शूटिंग खत्म होने के बाद नेहा ने चैनल से रिक्वेस्ट भी की कि वे रोने वाला पार्ट एडिट कर दें। बता दें कि, ब्रेकअप के बाद नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द कुछ लाइनें लिखकर शेयर किया था। नेहा ने लिखा था, ‘मुझे पता है कि मैं सेलिब्रिटी हूं, लेकिन हूं तो इंसान ही। मैं बहुत टूट गई हूं और भावनाओं को कंट्रोल में नहीं कर पा रही हूं। मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। मैंने अपना सबकुछ खो दिया और बदले में ये मिला…।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal