लखनऊ। यहां रात होते ही महिला अस्पताल में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिलाओं की भीड़ लग जाती थी। यह सेक्स रैकेट इतना फेमस हो चुका था कि रात में लोग यहां आते और सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं को अपने साथ ले जाते थे।
इस अस्पताल के बाहर रात में मारुति वैन और एम्बुलेंस खड़ी रहती थी। इस रैकेट से जुड़ी कुछ महिलाएं अपने कारोबार में इन वाहनों का प्रयोग करती थीं। इसके लिए वाहनों के चालकों को पैसा दिया जाता था। रात भर इन वाहनों में अय्यासी होती थी।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले एक आटो चालक रात में महिला अस्पताल गया था। उसे एक महिला अस्पताल में मिल गई। उसने आटो चालक के साथ जाने की इच्छा जताई। आटो चालक उसे अपने साथ लेकर जाना चाहता था। महिला ने उससे बताया कि यहां अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस खड़ी है। कुछ पैसे एम्बुलेंस का चालक लेगा और उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
आटो चालक महिला को लेकर एम्बुलेंस में गया और कुछ देर बाद उस महिला के जानने वाले लोग आ गए। उन्होंने आटो चालक के सभी पैस छीन लिए।
‘सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से अकाउंट बनाने वाले लड़कों को भी महिला दिवस की बधाई’
इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस इस गैंग को पकड़ना चाहती थी। शनिवार की रात इंस्पेक्टर कोतवाली दीपक शुक्ला ने महिला अस्पताल के पास खड़े वाहनों पर छापा मारा। वाहनों के अंदर बैठे लोग भाग गए। पुलिस ने मौके से दो मारुति वैन और चार एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने छह वाहनों को सीज कर दिया है। गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।