उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया गया है।

इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान होने वाली यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते बताया कि आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि स्कूली बच्चों को शीत लहरी से बचाया जा सके। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने भी आदेश दिए कि जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे।गोण्डा और श्रावस्ती में तापमान 6 डिग्री पहुंचा
अवध क्षेत्र में बुधवार को गलन और बढ़ गई। गोण्डा और श्रावस्ती जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंच गया। श्रावस्ती, गोण्डा और अम्बेडकरनगर में कुछ छात्राओं के ठंड से बेहोश होने की खबर है। अम्बेडकरनगर न्यूनतम तापमान सात और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वाराणसी का पारा और लुढ़का, न्यूनतम तापमान 8.4 पर
उत्तर-पश्चिम की बर्फीली हवा से वाराणसी समेत पूर्वांचल में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी। न्यूनतम तापमान पहली बार लुढ़कर 10 के नीचे 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अधिकतम तापमान भी गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। अधिकतम तापमान औसत से 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस कम है। आज तापमान में और गिरावट के आसार हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal