यूपी लोकसभा चुनाव: मतदान शुरू होते ही ईवीएम ने दिया धोखा

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में लगातार ईवीएम के खराब होने की खबर आ रही है। बूथ संख्या 165 पर ईवीएम में सुबह मतदान शुरू होते ही खराबी आ गई। इसी बूथ पर बसपा प्रत्यासी रामसमुझ मतदाता भी हैं। करीब 40 मिनट के इंतजार के बाद दूसरे ईवीएम मशीन से मतदान शुरू किया गया।

ऐसे ही, बांसगांव के ही बसौली विधानसभा के बूथ नंबर 278 पर सुबह पहला ईवीएम मशीन खराब हो हुआ। काफी प्रयास के बाद 7:40 बजे दूसरा बूथ लाया गया, ये भी नहीं चला। फिलहाल मतदाता इंतजार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com