यूपी में 20 फरवरी को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक

उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे.  वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज जन समस्याओं को लेकर पोर्टल और ऐप का शुभारंभ करेंगे. 

केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे, निर्यात,स्वास्थ्य, शिक्षा समेत हाल में ही पेश किए गए आम बजट को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेगी. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव ने कृषि, ओद्योगिक विकास, लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे समेत अन्य योजनाओं पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता की समस्याओं को लेकर प्रदेश भर से लखनऊ तक दौड़ने वाले फरियादियों की भागदौड़ को खत्म करने के लिए पोर्टल और एप तैयार करवाया है. कंप्लेंट पोर्टल और जनता दर्शन मोबाइल ऐप के जरिए अब फरियादी घर बैठे ही अपनी बात और समस्याएं उन तक पहुंचा सकेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com