उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22439 मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में 114 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं, जिसके साथ ही यह देश का कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहर बन गया है। दैनिक मामलों की बात करें तो दिल्ली ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को काफी पीछे छोड़ दिया है।
कर्नाटक के बंगलूरू में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और इससे बचाव के लिए लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू की वजह से होटल व्यवसाय को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीबीएचए के अध्यक्ष का कहना है कि होटल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है औक अब रात 10 बजे के बाद लॉकडाउन ने एक और झटका दिया है। हम सरकार का समर्थन करते हैं लेकिन हमारे व्यापार में करीह 30 फीसदी की कमी आई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
