उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के में ना आएं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व यूपी सरकार का है. प्रदेश की पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने और उपद्रव व हिंसा की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती. नागरिकता कानून किसी जाति, मत, मजहब के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारंठी देता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि जहां भी सार्वजनिक संपत्ति को उपद्रवियों ने क्षति पहुंचायी है, उस संपत्ति की भरपाई, वीडियो फुटेज तथा अन्य पुष्ट प्रमाणों के आधार पर चिन्हित किए जा रहे उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके की जाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओें के बयान व सपा के नेताओं के कृत्य अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण हैं. राजनीतिक रोटी सेकने के लिए नागरिकता कानून के नाम पर उनके द्वारा लगातार भ्रम पैदा किया जा रहा है.