यूपी बोर्ड ही नहीं मदरसा बोर्ड में भी घटे 75 हजार परीक्षार्थी...

यूपी बोर्ड ही नहीं मदरसा बोर्ड में भी घटे 75 हजार परीक्षार्थी…

मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम व कामिल की परीक्षाओं में इस बार पिछले साल की तुलना में 75 हजार 229 परीक्षार्थी घट गए हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन, नकल पर सख्ती व सरकारी इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की वजह से बीते दो साल से परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ रही है।यूपी बोर्ड ही नहीं मदरसा बोर्ड में भी घटे 75 हजार परीक्षार्थी...

 वहीं, इसके पीछे कन्या विद्याधन योजना बंद होने को भी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 64 हजार छात्राएं भी घट गई हैं। प्रदेश में इस बार 2.95 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं, जबकि साल में 3.71 लाख आवेदन मिले थे। 

गौरतलब है कि तत्कालीन सपा सरकार में संचालित कन्या विद्या धन योजना में मदरसा छात्राओं को शामिल किए जाने के बाद मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए वर्ष 2016 में 83 हजार छात्राओं का इजाफा हुआ। उसी साल फर्जी आवेदनों व नकल पर शिकंजा कसने के लिए परीक्षा कार्यक्रम को ऑनलाइन कर दिया गया।

मदरसा प्रबंधन के विरोध के बावजूद बोर्ड ने राजकीय इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया। नतीजतन प्रदेश भर में लगभग 45 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दी। मात्र 3.15 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

बोर्ड की सख्ती का असर वर्ष 2017 में दिखा, आवेदन करीब 50 हजार कम हो गए। कुल 3.71 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, इनमें 1.95 लाख छात्राएं शामिल थीं। 
कुल आवेदन : 2,95,825
छात्र : 1,56,562
छात्राएं : 1,39,239
संस्थागत : 2,10,525
प्राइवेट : 85,300 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com