यूपी पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘जब तक सरकार को झकझोरा और जगाया नहीं जाएगा तब तक वह महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ नहीं करेगी। घटना (हाथरस सामूहिक बलात्कार) बहुत अन्यायपूर्ण थी और उसके बाद सरकार ने शव के अंतिम संस्कार में जो किया वह तो और भी बड़ा अपमान था।’

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी भी बेटी है। इसलिए एक मां होने के नाते उन्हें ऐसी घटनाओं पर बहुत गुस्सा आता है। प्रियंका ने कहा, ‘मेरी 18 साल की बेटी है।

मैं महिला हूं। गुस्सा चढ़ता है। आपकी बेटी होती… आप धर्म के रखवाले कहते हैं अपने आप को। कहते हैं हम हिंदू धर्म के रखवाले हैं। हमारे धर्म में कहां लिखा है कि एक पिता को अपनी बेटी की चिता को जलाने से रोक सकते हैं।’

यमुना एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया गया और मुझे जमीन पर फेंक दिया।

मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी इस देश में चल सकते हैं? एक सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता है? हमारे वाहन को रोक दिया गया, इसलिए हमने चलना शुरू किया।’

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि आधी रात को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार की अनुपस्थिति में पीड़िता के शव का दाह-संस्कार करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एनसीडब्ल्यू ने प्रशासन से जवाब देने को कहा है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com