उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के जरिए बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव के लिए जिला और मंडल स्तर के बाद बीजेपी प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर संपर्क अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर रही है. योगी सरकार के मंत्री से लेकर सांसद, विधायक और पार्टी के बड़े नेता गांव-गांव जाकर चौपाल लगाएंगे.
यूपी के 3051 जिला पंचायत वार्ड में बीजेपी की बैठकें करने के बाद अब 11 मार्च से ग्राम सभा स्तर पर ग्राम चौपालों की शुरुआत करने की योजना है, जो 18 मार्च तक चलेगी. बीजेपी ने इसे नाम दिया है- ग्राम संपर्क अभियान. उत्तर प्रदेश में कुल 58194 ग्राम पंचायतें हैं और इन सभी जगह पर बीजेपी ग्राम चौपाल लगाएगी.
ग्राम पंचायत स्तर की होने वाली चौपाल में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. सरकार के मंत्रियों को भी गांव में चौपाल लगाने की ड्यूटी दी गई है. ग्राम चौपालों में पार्टी ने कुछ एजेंडे तय किए हैं जिन पर पार्टी के लोग चर्चा करेंगे. इसमें सरकार की योजनाओं को लेकर अभियान चलाने को कहा गया है.
यूपी और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं- सामूहिक विवाह, वृद्धावस्था पेंशन सहित तमाम योजनाओं चौपाल में मंत्री विधायक- सांसद चर्चा करेंगे. खासकर गांव में शौचालय, उज्ज्वला योजना, प्राथमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा होगी. कोरोना काल में पार्टी की तरफ से किए गए कार्यों खासकर राशन वितरण मनरेगा के तहत किए गए कामों की चौपाल में चर्चा करने की रूप रेखा तय की गई है.
बीजेपी ने यह साफ तौर पर निर्देश दिया है कि ग्राम स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम को किसी सार्वजनिक स्थल पर ही किया जाए ना कि किसी नेता के दरवाजे पर. साथ ही गांव में वरिष्ठ लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. उस ग्राम पंचायत की प्रमुख समस्या क्या है उस पर भी चर्चा होगी और चौपाल के बाद चाहे मंत्री हो, विधायक हो या सांसद, सभी को उस गांव का भ्रमण कर लोगों के मिजाज को समझने की कोशिश करनी होगी.