पावर कॉर्पोरेशन ने ट्रांसफार्मर के मामले में लापरवाही बरतने पर दर्जनभर अभियंताओं को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं, कॉर्पोरेशन अध्यक्ष ने हर हाल में ट्रांसफार्मर ठीक करने की चेतावनी जारी की है।
पावर कॉर्पोरेशन की समीक्षा बैठक में ट्रांसफार्मर का मामला छाया रहा। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता लगातार बढ़ने पर उन्नाव के अधीक्षण अभियंता (एसई) स्वदेश चौधरी, अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हेमेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा 12 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने ट्रांसफार्मर जलने की घटनाओं पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया कि 100 किलोवाट से अधिक के ट्रांसफार्मर जहां भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां के अधिशासी अभियंता, एसडीओ एवं अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।
इसी तरह ट्रांसफार्मर के मामले में आगरा प्रथम, आगरा द्वितीय, खैरगढ़ के अधिशासी अभियंता को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने फिरोजाबाद के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को भी आरोप पत्र देने का निर्देश दिया। इस दौरान आगरा के मुख्य अभियंता कपिल सिंधवानी को राजस्व संग्रह में पिछड़ने पर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया।
इन अभियंताओं पर भी कार्रवाई
गाजियाबाद (द्वितीय) के मुख्य अभियंता नरेश भारती, गजरौला के मुख्य अधियंता राजेश कुमार को बिना तैयारी बैठक में आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह बुलंदशहर, रायबरेली, अयोध्या, देवी पाटन के मुख्य अभियंता को भी अपने कार्य क्षेत्र में सुधार के लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ट्रांसफार्मर जलने पर जिम्मेदारी तय हो
गोयल ने निर्देश दिया कि जिस इलाके में ट्रांसफार्मर ज्यादा जल रहे हैं, उस क्षेत्र के अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाए। स्टोर से ट्रांसफार्मर निकलने से लेकर शहर व गांव में लगने तक की स्थितियों की पड़ताल की जाए। गर्मी सीजन में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता रोकने के लिए अभी से सुधार किया जाए। दो वर्ष में ट्रांसफार्मर के अनुरक्षक एवं सुरक्षा के लिए निरंतर कदम उठाए गए हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत ट्रांसफार्मर की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि वह क्षतिग्रस्त न होने पाए। अध्यक्ष ने कहा कि 50 हजार के ऊपर के सभी बिलों पर अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से हो।