यूपी: गंगा में दो बार मिले मानव अंग, पुलिस बोली- DNA रिपोर्ट आए तब कुछ कहते हैं

बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि डीएनए टेस्ट की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। वीरेंद्र के पिता सोनेलाल के मामले पर उन्होंने कहा कि वह जनपद कन्नौज से लापता हुए थे। डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी मे सवा महीने के अंदर मानव अंग के अलग-अलग टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर दूसरी ओर कन्नौज निवासी एक युवक लापता पिता के शव के अंग होने की आशंका में कन्नौज और हरदोई के बीच फुटबाल बनकर रह गया है।

बीती 13 दिसंबर को गंगा नदी में एक मानव हाथ उतराता मिला था। मछुआरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाथ कब्जे में लिया था। इसके बाद जाल डालकर तलाशी भी कराई गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने हाथ का अंतिम संस्कार कर दिया और एक टुकड़ा डीएनए टेस्ट के लिए भेजने का दावा किया।
इसके बाद 24 जनवरी को भी मछुआरों के जाल में एक मानव सिर फंस गया, जोकि कंकाल हो चुका था। इसके भी दांत को डीएनए टेस्ट के लिए भेजे जाने का दावा पुलिस ने किया है। इस सबके बीच कन्नौज जनपद के भीमापुरगांव निवासी वीरेंद्र आशंकाओं से घिरा हुआ है।

वीरेंद्र ने हाथ अपने पिता का होने की आशंका जताई
दरअसल वीरेंद्र के पिता सोनेलाल (50) बीती 10 दिसंबर से लापता है। 13 दिसंबर को जब मानव हाथ गंगा में मिला था, तो वीरेंद्र ने हाथ अपने पिता का होने की आशंका जताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 24 जनवरी को मानव सिर मिलने के बाद उसने फिर से यही आशंका जताई है।

डीएनए टेस्ट की जांच रिपोर्ट का है इंतजार
बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि डीएनए टेस्ट की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। वीरेंद्र के पिता सोनेलाल के मामले पर उन्होंने कहा कि वह जनपद कन्नौज से लापता हुए थे। डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com