यूपी के 95 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन

यूपी सरकार ने क्रिसमस के अवसर पर 95 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इनमें से सात अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है, जबकि 38 आईएएस अफसरों को जिलाधिकारी और विशेष सचिव स्तर से सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है। यह आदेश बुधवार को राज्य के नियुक्ति विभाग द्वारा जारी किया गया।

सचिव से प्रमुख सचिव बने अफसर
प्रदेश सरकार ने 2000 बैच के सात आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया है। इनमें मनीष चौहान (आजमगढ़ के मंडलायुक्त), सौरभ बाबू (खाद्य आयुक्त), रंजन कुमार, अनुराग यादव, रणवीर प्रसाद, अमित गुप्ता, और दीपक अग्रवाल शामिल हैं। इन अफसरों को उनकी बेहतर कार्यप्रणाली और प्रशासनिक कुशलता के लिए यह पदोन्नति दी गई है।

2009 बैच के अफसरों को मिला सचिव पद
2009 बैच के 18 आईएएस अधिकारियों को जिलाधिकारी (विशेष सचिव) से सचिव पद पर प्रमोशन मिला है। इनमें लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, नगरीय विकास विभाग के निदेशक अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानुचंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस. राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संगीता सिंह, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह, और इंद्र विक्रम सिंह शामिल हैं। ये अफसर अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते हैं।

प्रमोटी अफसरों को भी मिली पदोन्नति
इसके अलावा कई प्रमोटी अफसरों को भी पदोन्नति मिली है। ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, अखिलेश कुमार मिश्र, हीरालाल, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय को भी प्रमोशन दिया गया है।

सलेक्शन ग्रेड पाने वाले अफसर
2012 बैच के 23 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है। इनमें रवीश गुप्ता, नेहा प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, प्रवीण कुमार लक्षकार, जसजीत कौर, सी. इंदुमति, अरुण कुमार, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टी.के. शिबू, संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार, राधेश्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पांडेय, और प्रवीण मिश्र शामिल हैं।

इसके अलावा, सलेक्शन ग्रेड पाने वाले प्रमोटी आईएएस अफसरों में अमित सिंह बंसल, ए. दिनेश कुमार, शिवप्रसाद, रेणु तिवारी, शेष मणि पांडेय, राकेश कुमार, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, राजेश कुमार राय, श्रीहरी प्रताप शाही, अरुण प्रकाश, रामसिंहासन प्रेम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चंद्र, अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज कुमार (द्वितीय), चंद्रभूषण, बृजराज सिंह यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र वर्मा और राहुल सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा, यशु रुस्तगी और डॉ. विभा चहल को भी सलेक्शन ग्रेड दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com