पहले भोजपुरी फिल्में फिर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में धूम मचाने के बाद राजनीति में एंट्री लेने वाले रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भले ही वे एक साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन उनके सपने हमेशा से बढ़े रहे और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज वे एक कामयाब व्यक्ति हैं।
सोशल मीडिया से लेकर असल जिंदगी तक उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंताजर करते हैं। मौजूदा समय में रवि किशन अपने परिवार संग मुंबई में रहते हैं, और राजाओं से कम जिंदगी नहीं जीते हैं।
दरअसल, रवि किशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर के ब्राह्मण परिवार में जन्मे और शायद उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे फिल्मों में काम करेंगे और इतना नाम कमाएंगे। जब वे मुंबई आए थे, तो उनके पास बस से सफर करने तक के पैसे नहीं होते थे। लेकिन अब उनके पास सबकुछ है।
रवि किशन अब तक हिंदी, भोजपुरी और साउथ की फिल्में मिलाकर 116 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। जहां फिल्म ‘तेरे नाम’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान मिला था, तो वहीं साल 2005 में उनकी भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवना हमार’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।
फिल्मों के बाद रवि किशन ने राजनीति में कदम रखा और मौजूदा समय में वे उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद हैं। हालांकि, वे अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं। बात उनकी कमाई की करें, तो वे अपनी ज्यादातर कमाई, फिल्मों, इवेंट, विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन के जरिए करते हैं।
मौजूदा समय में रवि किशन मुंबई के गोरेगांव में गार्डन इस्टेट अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर रहते हैं। यहां उनका आलीशाल आशियाना है। यहां उन्होंने दो डुप्लेक्स को मिलाकर एक घर बनाया है, जिसका साइज आठ हजार वर्गफीट है।
एक समय था जब रवि किशन मुंबई के एक चॉल में 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे, लेकिन अब उनके इस आलीशाल घर में 12 बेडरूम हैं। इस घर में एक जिम भी है।
रवि किशन को कई लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और जैगुआर जैसी कई लग्जरी कारें हैं। इन्हीं कारों से उन्हें अक्सर सफर करते हुए भी देखा जाता है।
वहीं, बात अगर रवि किशन की संपत्ति की करें तो साल 2019 में चुनाव के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी थी। उसके मुताबिक, उनके पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।