यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की बेटे की शादी में आशीर्वाद देने पहुचे उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और विख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी के बेटे अद्वितीय की शादी रविवार को नौकुचियाताल के लेक रिजॉर्ट में धूमधाम से हुई। वर-वधू नाव में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक गए और सात फेरे लिए। 

अद्वितीय अवस्थी की शादी कैप्टन जयेंद्र मिश्रा की बेटी गायत्री मिश्रा के साथ हुई है। कैप्टन जयेंद्र मिश्रा मूलरूप से लखनऊ निवासी हैं लेकिन वह 1997 से भीमताल के सांगुड़ीगांव में रह रहे हैं। गायत्री मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। रविवार की शाम सांगुड़ीगांव में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

झील किनारे और हरे-भरे जंगल के बीच स्थित इस रिजॉर्ट में वीवीआईपी शादी होती रही हैं। रविवार को भी यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश और यूपी के कई अफसर भी पहुंचे। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। वे यहां 40 मिनट तक रहे। इससे पहले सीएम का हेलीकॉप्टर जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में उतरा। कमिश्नर अरविंद हयांकी, डीएम सविन बंसल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रकाश भट्ट मनोज, मनोज साह, प्रदीप पाठक, राजेश नेगी, महेंद्र वर्मा, अनिल चनौतिया, दिनेश सांगुड़ी, ब्लॉक प्रमुख आशा रानी आदि ने उनकी अगवानी की।

बता दें कि नौकुचियाताल की दूरी नैनीताल से करीब 26.2 किमी है। नैनीताल से नौकुचियाताल का रास्ता खूबसूरत नजारों से भरा है। इस झील के टेढ़े-मेढ़े कुल नौ कोने हैं इसलिए ही इस झील का नाम नौकुचियाताल कहा जाता है। 

वहीं, सीएम के कार्यक्रम में जाने पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल, रामगढ़, पदमपुरी, ओखलकांडा के अस्पतालों में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने, पर्वतीय क्षेत्रों में 25 सालों से कब्जे की भूमि पर रह रहे लोगों के मकानों और दुकानों को तोड़ने के आदेश पर रोक लगाने, पतलोट और दोषापानी डिग्री कॉलेज में पीजी कक्षाएं संचालित करने की मांग की। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com