यूपी: अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में जल्द बनने लगेंगे ड्रोन-माइंस और सेंसर

इनका उत्पादन करने वाली इकाइयों में निर्माण कार्य अगले एक दो माह में शुरू होने के संकेत हैं। इधर, पाक सीमा पर उपजे विवाद के बीच गृह-रक्षा मंत्रालय से भी इनकी कार्य प्रगति जानी जा रही है।

अंडला में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में सीमा पर प्रयोग होने वाले विशेष किस्म के ड्रोन-माइंस-सेंसर सरीखे रक्षा उत्पाद जल्द बनना शुरू हो जाएंगे।

इनका उत्पादन करने वाली इकाइयों में निर्माण कार्य अगले एक दो माह में शुरू होने के संकेत हैं। इधर, पाक सीमा पर उपजे विवाद के बीच गृह-रक्षा मंत्रालय से भी इनकी कार्य प्रगति जानी जा रही है।

देश के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर, 2021 को रखी थी। इस नोड में 20 आवंटियों को प्लॉट आवंटित किए गए। इनमें से तीन यूनिटों में उत्पादन शुरू हो गया है।

हालांकि, अभी तक जो यूनिटें उत्पादन कर रही हैं, उनमें एक निजी क्षेत्र के लिए हथियार-कारतूस बना रही है। दूसरी सेटेलाइट मार्किंग कर इसरो को देती है। तीसरी कुछ अन्य तरह के उपकरण बनाती है।

सीधे रक्षा उत्पाद बनाने वाली दो इकाइयां अगले माह शुरू होने के संकेत हैं। इनमें ड्रोन के अलावा सेनाओं को आपूर्ति होने वाले कई प्रकार के उत्पाद बनेंगे। हालांकि, इनमें से एक इकाई अपनी पुरानी यूनिट पर कुछ उत्पाद बना भी रही है।

डिफेंस कॉरिडोर में जल्द उत्पादन शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में निवेशकों से वार्ता जारी है। प्रयास है कि आने वाले कुछ समय में उत्पादन शुरू हो सकें।-संजीव रंजन, डीएम

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com