यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 सितंबर 2025 को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे भर्ती के अगले चरण की तैयारियां कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होने का अनुमान है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशियल डिटेल साझा नहीं की गई है।
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
यूपीएससी की ओर से रिजल्ट मेरिट लिस्ट के रूप में केवल ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी होगा। किसी भी परीक्षार्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की डिटेल साझा नहीं जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से परिणाम की जांच कर सकेंगे-
यूपीएससी सीडीएस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब अगले पेज पर पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकेंगे।