यूट्यूबर के घर पर हमला: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सातवां आरोपी गिरफ्तार

15 और 16 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को कुछ लोगों ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रोजर संधू के गांव रायपुर रसूलपुर जालंधर स्थित घर पर हमला किया था।

पंजाब पुलिस ने जालंधर में यूट्यूबर के घर पर हुए हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी की है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या सात हो गई है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जालंधर देहाती पुलिस ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे से जालंधर के अलीचक निवासी मनिंदर उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है।

पहले भी दर्ज हैं आर्म्स एक्ट के केस
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मनिंदर ने हथियारों की व्यवस्था की थी और उसने ये हथियार आरोपी रोहित बसरा को सौंपे थे। रोहित बसरा ने आठ मार्च को जंडू सिंघा में अमृतप्रीत और धीरज को ये हथियार उपलब्ध कराए थे। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनिंदर के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। डीजीपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है।

यह सफलता जालंधर ग्रामीण पुलिस की ओर से इस मामले में शामिल छह अन्य आरोपियों अमृतप्रीत सिंह उर्फ सुखा, हार्दिक कंबोज, धीरज कुमार, संतोष कुमार उर्फ पांडे, लछमी और रोहित बसरा को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद मिली है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, दो .32 बोर की पिस्तौलें, कारतूस और तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जालंधर देहाती गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी मनिंदर के चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचने की सूचना मिलने पर जालंधर देहाती पुलिस की टीमें तुरंत चंडीगढ़ रवाना हुईं और हवाई अड्डे पर पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com