रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमरि जेलेन्सकी ने अहम बयान दिया है। जेलेन्सकी ने रूसी सैनिकों को होने वाले भारी नुकसान को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि इस साल के अंत तक संघर्ष में कम से कम 1 लाख रूसी सैनक अपनी जान गवां देंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कितने यूक्रेन में तैनात कितने ही रूसी हथियारबंद खत्म होंगे, इस बारे में ऊपरवाला ही बता सकता है।
राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने देश को बुधवार रात वीडियो के जरिए संबोधित किया है। जेलेन्सकी ने यह भी कहा कि अग्रिम मोर्चे पर हालात कठिन हैं।