
लाख सरकारी दावे के बावजूद उड़ता पंजाब की हालत में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। नशे के शिकार युवाओं की सच्चाई सामने आती है तो दिल दहल जाता है। ऐसे ही एक युवक का मामला यहां सामने आया है। नशे के दलदल में फंसकर इस युवक ने अपना सब कुछ गंवा दिया और हालत यह हो गया कि परिवार ने उससे एक तरह से नाता तोड़ लिया। उसने दोस्त की कार धोखे कार बेच दी। गिरफ्तार हुआ तो परिवार ने जमानत कराने से भी मना कर दिया।
छह महीने पहले बुरी संगत के कारण नशे के दलदल में फंसा, मां और बहन ने छोड़ा घर-
जिले के गांव झावर के 25 साल के इस युवक ने नशे के दलदल में फंसकर परिवार की 18 लाख की जमा पूंजी बर्बाद कर दी। वह करीब छह महीने पहले स्मैक और हेरोइन के जाल में फंसा था। गांव के ही कुछ गलत संगत के युवकों ने उसे इस दलदल में खींचा, जिसके बाद वह फिर उससे निकल नहीं पाया।
परिवार की जमा पूंजी खत्म होने के बाद युवक मां से पैसे मांगने लगा। उन्होंने जब पैसे देने से मना कर दिया तो वह मां और बहन से रोज मारपीट करने लगा। तंग आकर मां और बेटी ने घर को ताला लगा दिया और अब गुरदासपुर शहर में किराये के मकान में रह रही हैं।
धोखाधड़ी के केस में युवक होशियारपुर में गिरफ्तार, परिवार नहीं करवा रहा जमानत-
बीते शनिवार को युवक रिश्तेदार के पास जाने का बहाना बनाकर गुरदासपुर से अपने दोस्त की सात लाख रुपये की कार लेकर होशियारपुर गया। वहां उसने कार बेच दी। कार के खरीदार ने जब उसके दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि कार किसी और की है। धोखे से कार बेचने के आरोप में होशियारपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिवार को उसकी गिरफ्तारी का पता है, लेकिन वह जमानत नहीं करवाना चाहते।
500 रुपये में मिल जाता है नशे का पाउच-
युवक की माता का कहना है कि गांव में सरेआम नशा बिकता है। पुलिस अधिकारी साधारण कपड़ों में जाकर देखें तो पता चल जाएगा कि कौन नशे का कारोबार करते हैं। आज भी गांव में 500 रुपये में आसानी से नशे का पाउच मिल जाता है।
क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था बेटा-
मां का कहना है कि उनका बेटा क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था और जिम का शौकीन था। गांव के बुरी संगत के लोगों का साथ मिला तो वह शराब पीने लगा। उसके बाद उसे स्मैक और हेरोइन की लत लग गई। नशे से उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal