जहां एक ओर भारत जैसे देश में बेरोजगार लोगों की भारी तादात है और पढ़े लिखे नौजवान स्वीपर और चपरासी तक बनने को तैयार हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जो अपने देश में 18 साल की उम्र पूरी होने पर लोगों को हजारों रुपए की सौगात दे रहा है। यहां की सरकार ने 18 साल की उम्र पूरा करने पर युवाओं को 37,000 रुपए देने का फैसला किया है।
युवाओं को बिना काम किये अब हर महीने मिलेंगे 37 हजार रुपये
यह देश है इटली। जहां पर युवाओं के 18 साल के होते ही उन्हें 500 यूरो यानी 37 हजार रुपए देने का फैसला सरकार ने किया है। सरकार की ओर से मिलने वाले इन पैसों का इस्तेमाल युवा किताबें खरीदने या किसी भी जरूरी काम में कर सकते हैं। इस बोनस को सरकार ने संस्कृति बोनस का नाम दिया है। इसकी शुरुआत 15 सितंबर से की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से लगभग 5 लाख 75 हजार युवाओं को लाभ पहुंचेगा। लेकिन इसी के साथ सरकार के खर्चे बढ़ जाएगें और उन्हें कईं दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।