युवती काम की तलाश में थी, झांसा देकर युवक ने किया रेप

डोंगरगढ़ से रायपुर आई 20 वर्षीय युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया गया है और इस मामले की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

”डोंगरगढ़ की एक से 20 वर्षीय युवती काम की तलाश में रायपुर आई थी. युवती विधानसभा रोड पर खड़ी थी इसी दौरान आरोपी युवक वहां आया और काम दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.”

इस मामले में पीडि़त युवती ने रविवार को खम्हारडीह थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी और मामलें में पुलिस ने नरदहा में रहने वाले युवक आरोपी युवक को घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने कहा कि, ”पीडि़ता 6 महीने पहले शंकर नगर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी.

उसके बाद वह अपने घर वापस डोंगरगढ़ चली गई थी. कुछ दिन पूर्व वह फिर से काम की तलाश में रायपुर आयी और विधानसभा रोड पर खड़ी थी,तभी आरोपी वहां पहुंचा और काम दिलवाने के नाम पर अपने बाइक से बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.”

अब इस मामलें में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दायर कर लिया है और उसे गिरफ्त में ले लिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com