युक्ति कपूर से लेकर सायंतनी घोष समेत इन सेलेब्स से जानें- कैसे मनाएंगे दिवाली कात्योहार

दिवाली का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। दीपावली खुशियों, उमंग और उल्लास का त्योहार है। दिवाली के इस मौके पर हर घर दीए और लाइटों की रोशनी से रोशन होता है। हर कोई इस त्योहार का पूरे साल इंतजार करता है। आमजन से लेकर टीवी सितारों में इसकी धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपने दिवाली प्लान के बारे में खुलासा किया है। युक्ति कपूर से लेकर सायंतनी घोष समेत कई सेलेब्स ने बताया है कि वह इस बार कैसे दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं।

युक्ति कपूर

सोनी सब के मैडम सर की फेम करिश्मा सिंह यानी युक्ति कपूर घर-घर में काफी पॉपुलर हो गई हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने दिवाली प्लान को शेयर किया है। युक्ति कपूर का कहना है कि- दिवाली मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है, इस त्योहार के दौरान मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताती हूं। मुझे ‘मैडम सर’ की शूटिंग से समय मिल रहा है, इसलिए मैं दिवाली मनाने के लिए अपने होम जयपुर जाने की योजना बना रहा हूं। मुझे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला है।

jagran

दर्शन गुर्जर

टीवी शो पुष्पा इंपॉसिबल में चिराग पटेल की भूमिका निभाने रहे एक्टर दर्शन गुर्जर ने बताया- “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पुष्पा इम्पॉसिबल के अपने प्यारे कलाकारों के साथ दीवाली मनाने का मौका मिलेगा, हम एक छोटा सा जश्न मनाएंगे। मेरे लिए इस त्योहार का मुख्य आकर्षण तब है जब मुझे अपने दोस्तों और परिवार से मिलने का मौका मिलता है और हम सभी एक साथ जश्न मनाने के लिए आते हैं।

jagran

चिन्मयी साल्वी

वागले की दुनिया में सखी वागले की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस चिन्मयी साल्वी कहती हैं, “दिवाली का समय साल का सबसे अच्छा वक्त होता है। यह एक ऐसा त्योहार है जहां हर कोई, चाहे वह कहीं भी रहता हो, एक अच्छा समय बिताने के लिए अपने परिवार के साथ इकट्ठा होता है। आगे एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने परिवार वालों के साथ किस तरह ये त्योहार सेलिब्रेट करती है। उन्होंने कहा- इस मौके पर मेरे घर पर कई तरह की खाने की चीजें बनती है और नए कपड़ों की खरीदारी होती है।

jagran

सायंतनी घोष

अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में सिमसिम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने भी अपने दिवाली प्लान को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि- दिवाली मेरे और परिवार के लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। शादी के बाद यह मेरी पहली दिवाली है और इसके लिए मैं जयपुर में अपनी ससुराल जा रही हूं। मेरी सास हमारे लिए एक छोटी पूजा सी पूजा रखी है। मैंने अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल के अपने शूट से एक हफ्ते का ब्रेक लिया है।

jagran

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com