गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्द कराने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। लेकिन एक कपल ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इतनी लम्बी किस की कि देखने वालों के होश ही उड़ गए। जानिए इस सबसे लम्बे चुंबन के उन लम्हों के बारे में।
5 मिनट, 10 मिनट, एक घंटा आखिर कोई कितनी देर तक चुंबन कर सकता है। लेकिन इस कपल ने 2 दिन तक लगातार किस किया।
58 घंटे, 35 मिनट और 58 सैकेंड तक किस करने वाले Ekkachai and Laksana Tiranarat ने जब ये रिकार्ड बनाया तो लोग सन्न रह गए थे।
इतने लम्बे किस करने के दौरान दोनों किस करते करते ही स्ट्रॉ से पानी पी रहे थे। वहीं टॉयलेट जाते वक्त भी दोनों ने एक दूसरे को किस करना नहीं छोड़ा। यही नहीं दोनों 2 दिन ये सोए भी नहीं थे।
लेकिन जीत के बाद इन दोनों को 2 लाख रुपए कैश और 2 डायमंड की अंगूठी इनाम में दी गई।
इस किस की चर्चा अब भी होती है क्योंकि अब तक कोई इस रिकार्ड को तोड़ नहीं पाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal