टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल दो लाख रुपये तक बोनस मिलेगा। समझौते के अनुसार कर्मचारियों को बोनस के तौर पर न्यूनतम 26,130 रुपये व अधिकतम 1,99,723 रुपये मिलेंगे। इसी तरह टाटा मोटर्स में भी बोनस को लेकर एक सप्ताह के अंदर समझौता होने के आसार हैं।
समझौते के तहत कर्मचारियों को इसबार 12.543 फीसद बोनस मिलेंगे। पिछले साल तय हुए फॉर्मूले के तहत बोनस के मद में कंपनी प्रबंधन ने 203.04 करोड़ रुपये दिए, जिससे कुल 26,273 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसमें ट्यूब डिवीजन सहित जमशेदपुर प्लांट के 14,057 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि शेष माइंस व कोलियरी डिवीजन के हैं। यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal