यहां धरती पर नहीं समुंदर में घर बनाकर रहे है लोग, जमीन पर नहीं रखते है कदम

इंसान धरातल का वासी है और दिन व दिन धरती पर जन संख्या वृद्धि हो रही है। ऐसे में इंसान को रहने के लिए उचित जगह मिल पाना मुश्किल हो गया है। अब इंसान ने धरती को छोड़कर पानी पर भी कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहाँ के लोग जमीन को छोड़ समुन्दर के ऊपर तैरते हुए घर बनकर रहते हैं।
यहां समुन्दर में रहते है लोग:
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले मुल्क चीन की। जहां के निंगडे शहर में लोग समुन्दर पर घर बनकर रहते हैं। इस शहर की पूरी एक बस्ती समुन्दर पर घर बनकर रहती है। इनके घर समुन्दर पर तैरते रहते है। समुद्र पर बसा ये दुनिया का एक मात्र गांव है। यह गाँव लगभग 1300 वर्ष पुराना और यहां की आबादी करीब 8500 है। दरअसल ये लोग मछुआरे है जिन्हें टांका कहते हैं।
जमीन पर नहीं रखते है कदम:
इन टांका जनजाति के लोगों के बारे में कहा जाता है कि शासकों के अत्याचारों से त्रस्त होकर इस समुदाय के लोग समुद्र किनारे आकर बस गए थे। ये जमीन पर कदम भी नहीं रखते है। इसके अलावा ये जमीन पर रहने वाले लोगों से नफरत करते हैं और उन्हें अपने पास नहीं आने देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com