गहने पहनना हर इंसान को अच्छा लगता है, लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां इंसानो से ज्यादा कंकाल गहने पहने दिखाई देते हैं। जानिए क्यों ये कंकाल करोड़ों के गहनों से लदे रहते हैं।
कंकाल पहनते है करोड़ों के गहनों
साल 1578 के दौरान रोम की सड़क के नीचे कुछ रहस्यमयी कब्रों की खोज हुई थी। इसी दौरान इन कंकालों को कब्रों से बाहर निकाला गया था।
कहानियों के मुताबिक ये कब्र उन लोगों की थीं, जो बहादुरी और ईसाई मान्यताओं के अटूट समर्थन की वजह से संत माने गए। इन कब्र और कंकालों को ‘द कैटाकोम्ब संत’ कहा गया।
इस संतों के कंकालों को पूरे यूरोप में बांटा गया। इन्हें खासकर उन चर्चों में भेजा गया, जहां सुधारवादी आंदोलन के दौरान पवित्र चीज़ों को नुकसान पहुंचाया या चोरी कर लिया गया था।
यूरोपियन चर्चों में इन कंकालों को कीमती जेवरात और कपड़ों से लादकर रखा गया है। इससे ये संदेश देने की कोशिश की गई कि पैसा और अमीरी मौत के बाद भी उनका इंतजार कर रही है।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
