यस बैंक की सबसे बड़ी भुगतान भागीदार कंपनी डिजिटल पेमेंट वॉलेट फोनपे बंद हो गई

यस बैंक पर रिजर्व बैंक की पाबंदी के चलते डिजिटल पेमेंट वॉलेट फोनपे संकट में आ गई है। दरअसल, आरबीआई की तरफ से यस बैंक की कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। इसका असर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी फोनेपे पर सबसे ज्यादा पड़ा है, जिसकी सर्विस बंद हो गई है।

यस बैंक पर पाबंदी के बाद डिजिटल भुगतान सर्विस प्लेटफार्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेन-देन रुक गया है। इससे बैंक की सबसे बड़ी भुगतान भागीदार कंपनी फोनपे बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

बता दें कि फ्लिपकार्ट, स्विगी और मेकमाईट्रिप जैसी कंपनियों ने भी अपने सिस्टम से फोनपे को हटा दिया है। यूपीआई ऑप्शन को भी फ्लिपकार्ट और स्विगी से हटा दिया गया है।

भुगतान के लिए जिनका पैसा वॉलेट में था, वो फिलहाल फंसा ही रहेगा। फोनपे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हालांकि कंपनी के सीईओ समीर निगम ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हमारे बैंकिंग भागीदार यस बैंक पर बंदिशों के चलते पेमेंट एप की सेवाएं बाधित हुई हैं। हमें इस लंबी रुकावट के लिए खेद है। सेवाएं जल्द ही शुरू हो जाएंगी।’
उधर, सेवाएं बाधित होने पर एक अन्य पेमेंट एप ने फोनपे का मजाक उड़ाया। पेटीएम पेमेंट बैंक ने फोनपे को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘आपको पेटीएम बैंक के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित करते हैं और इससे आपका कारोबार कई गुना तक बढ़ सकता है।
चलिए, तेज चलते हैं।’ वहीं फोनपे ने अपने जवाब में कहा, ‘यदि आपका यूपीआई प्लेटफॉर्म इतना ही आसान होता तो हमने खुद ही आपसे संपर्क कर लिया होता।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com