यस बैंक पर रिजर्व बैंक की पाबंदी के चलते डिजिटल पेमेंट वॉलेट फोनपे संकट में आ गई है। दरअसल, आरबीआई की तरफ से यस बैंक की कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। इसका असर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी फोनेपे पर सबसे ज्यादा पड़ा है, जिसकी सर्विस बंद हो गई है।
यस बैंक पर पाबंदी के बाद डिजिटल भुगतान सर्विस प्लेटफार्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेन-देन रुक गया है। इससे बैंक की सबसे बड़ी भुगतान भागीदार कंपनी फोनपे बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट, स्विगी और मेकमाईट्रिप जैसी कंपनियों ने भी अपने सिस्टम से फोनपे को हटा दिया है। यूपीआई ऑप्शन को भी फ्लिपकार्ट और स्विगी से हटा दिया गया है।
भुगतान के लिए जिनका पैसा वॉलेट में था, वो फिलहाल फंसा ही रहेगा। फोनपे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।