मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव थानाक्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा, “पहली घटना शुक्रवार देर रात तीन बजे हुई जब संभवतः ड्राइवर को झपकी आने से आगरा जा रही एक मिनी बस एक भारी वाहन से टकरा गई। घटनास्थल पर ही छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया है और इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना रात करीब चार बजे हुई , जिसमें दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक निजी बस पलट गई।
उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में घायल आठ लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नौ अन्य को आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर है।” उन्होंने कहा कि आशंका है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह दुर्घटना घटी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal