देश की राजधानी दिल्ली के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई। एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। इसी के साथ मौसम विभाग ने सात राज्यों में मौसम बदलने की आशंका भी जताई है।
सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते ठंड बढ़ गई है, हालांकि बारिश के बाद भी कोहरा बना हुआ है। इस बारे में मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में बदलाव होगा और अगले 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में आसमान साफ हो जाएगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 7-8 फरवरी को शहर में बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से पहाड़ों सहित देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली NCR सहित जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, मप्र, दक्षिण भारत में मौसम करवट ले सकता है। ऐसे में कई राज्यों में तेज ठंड भी दोबारा लौट सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते की अगर बात करें तो गुरुवार को भी बारिश हो सकती है और शुक्रवार को भी बूंदा-बांदी की संभावना है। शनिवार को थोड़ी धूप निकलेगी, लेकिन रविवार और सोमवार के अलावा अगले बुधवार तक बादल छाए रह सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal