झज्जर जिले के गांव महराणा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था जिसका खुलासा झज्जर पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चाचा वीरेंद्र के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की और पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई।
ऐसे खुला राज
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो प्रेम संबंध के चलते पति को अपने रास्ते से हटाने वाली साजिशकर्ता मृतक मोहित की पत्नी रितु का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया है।
2 मार्च को नहर में मिला था शव
बता दें कि 2 मार्च को झज्जर जिले के गांव महराणा के पास से गुजरने वाली नहर पर 24 वर्षीय मोहित पुत्र संदीप निवासी गांव महराणा का शव मिला था जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। शनिवार को झज्जर के लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी अनिल कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को पुलिस को मोहित निवासी गांव महराणा की गुमशुदगी की शिकायत प्राप्त हुई थी और 3 मार्च को सुबह गांव के पास से गुजरने वाली नहर पर मोहित का शव मिला था, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।
अदालत ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा
वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे झज्जर कोर्ट में पेश किया। अदालत द्वारा आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों सत्यवान निवासी धर्म खेड़ी हिसार व राज सूर्यवंश निवासी गुजरात को पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।