पंजाब के मोहाली जिले में तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर इस इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
उसने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है.
मोहाली के एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि दो लोगों को बचाया गया है. मलबे में 6-7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य कर्मचारी रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं.