टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बीसीसीआई की ओर से बड़ी राहत की खबर आई है। बीसीसीआई ने शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसकी के साथ बीसीसीआई ने शमी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड-बी में शामिल कर लिया है। इस फैसले से मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर पर मंडराते अनिश्चय के बादल बहुत हद तक छंट गए हैं। यह फैसला शमी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी राहत की सांस लेकर आया है। साथ ही अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से भी खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सालाना ग्रेड बी करार में पहले से ही केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांडया, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं। अब इस ग्रेड बी में मोहम्मद शमी भी शामिल हो जाएंगे और सालाना तीन करोड़ रुपए कमाएंगे।
इन आरोप पर बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट जांच कर रही थी। यूनिट के अध्यक्ष नीरज कुमार ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट प्रशासकों की समिति (सीओए) को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया गया है।