मोहम्मद शमी के हाथ में हेयरलाइन फ्रेक्चर, टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. भारत की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई, क्योंकि अब टीम इंडिया को उससे भी बड़ा झटका लग गया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद मोहम्मद शमी की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस तरह से भारतीय पारी 21.2 ओवर में 36 रन के शर्मनाक स्कोर पर समाप्त हो गई.

मोहम्मद शमी के हाथ का स्कैन कराया गया, जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है. शमी दर्द के कारण हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे और इसी कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की थी.

सूत्रों ने मुताबिक मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई ने हालांकि शमी को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

अगर शमी सीरीज से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का कहना है कि अगर ईशांत शर्मा थोड़े-बहुत भी फिट हैं तो उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज देना चाहिए. गावस्कर ने माना कि टीम इंडिया को ईशांत जैसे गेंदबाज की जरूरत है. 

टीम इंडिया के पास अभी नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनमें शमी जैसी धार नहीं जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर सके. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी. शमी की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को काफी रन पड़े थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com