मोदी सरकार लेगी बड़ा फैसला 23 रुपए 35 पैसे सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल पर घटेंगे 21 रुपए बस माननी होगी ये शर्त

इन दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण आम आदमी के जीवन पर काफी असर पड़ा है लेकिन आज बुधवार को तेल कंपनियों ने मामूली कटौती की है हालांकि इससे आम आदमी को नहीं मिली को कोई खास राहत नहीं मिली है लेकिन इसी बीच अब ऐसी खबर आ रही है कि मोदी सरकार के पास ऑफर है कि वो पेट्रोल 23 रुपए 35 पैसे तक और डीजल 21 रुपए तक सस्ता कर सकती है |जानकारी के लिए बता दे  वेनेजुएला ने हाल ही में न्यूी ब्लॉ कचेन टेक्नोतलॉजी आधारित करेंसी ‘पेट्रो’ लॉन्चे किया है. भारत अगर वेनेजुएला के ऑफर के लिए तैयार हो जाता है तो उसे इस ऑफर से काफी लाभ हो सकता है|

अमेरिकी देश वेनेजुएला  ने यह ऑफर भारत सरकार को दिया है

जानकारी के लिए बता दे बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रूड ऑयल भंडार वाले देश दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला  ने यह ऑफर भारत सरकार को दिया है और यदि हमारे देश में मोदी सरकार वेनेजुएला के इस नए ऑफर को मान लेती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर स्थायी ब्रेक लग सकता है. हालांकि, इस ऑफर पर अंतिम फैसला PMO को लेना अभी बाकि है |

हमारे देश अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड आयात करता है

आपको बता दे दक्षिऑण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने पेट्रोलियम की ऊंची कीमतों से परेशान भारत के लोगों को 30 फीसदी सस्ता तेल देने का आकर्षक प्रस्ताव  तो रखा  है  लेकिन उसने इसके लिए एक ऐसी शर्त रख दी है, जिसे पूरा कर पाना भारत के लिए बहुत मुश्किल है आपको बता दे हमारे देश अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड आयात करता है और ऐसे में  भारत अगर अधिकांश ऑयल इम्पोरर्ट दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से करे तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है|यदि भारत सरकार इस फैसले के लिए तैयार हो जाती है तो इससे डीजल पेट्रोल की कीमतों में तो गिरावट आयगी ही साथ में महंगाई से भी लोगो को काफी हद तक राहत मिलेगी |

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com