बीते साल केंद्र सरकार ने रेलवे की कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च किया था. इस आईपीओ के जरिए निवेशकों ने बंपर कमाई की.
अब सरकार रेलवे के जरिए ही कमाई का एक और मौका देने जा रही है. इस बार भी कमाई आईपीओ के जरिए ही होगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सरकार साल के अंत तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (आईआरएफसी) का आईपीओ लाने पर गौर कर रही है.
इसी साल जनवरी में आईआरएफसी ने आईपीओ के लिए सेबी में डिटेल सब्मिट की थी. हालांकि, सेबी की ओर से अभी मंजूरी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएं.
इस आईपीओ से सरकार को 500 से 1,000 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं. आपको यहां बता दें कि आईआरएफसी भारतीय रेलवे की विस्तार योजनाओं के लिए फंड जुटाती है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध करने को मंजूरी दी थी. इनमें से इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेलवे विकास निगम लि. और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी है. आईआरएफसी को साल के अंत तक सूचीबद्ध कराये जाने की संभावना है.
आईआरएफसी के अलावा इस साल एलआईसी का भी आईपीओ आने वाला है. एलआईसी के आईपीओ का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में किया था.