कोरोना महामारी के संकट के बीच आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे देश में बड़ा बदलाव किया गया है. मंगलवार को वित्त मंत्रालय में बड़ा फेरबदल किया गया. आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज का ट्रांसफर कर दिया गया है, अब तरुण बजाज को रेवेन्यू डिपार्टमेंट का सचिव बना दिया गया है.
तरुण बजाज की जगह अजय सेठ को अब इकोनॉमिक अफेयर्स का सचिव बनाया गया है. अजय सेठ इससे पहले बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम में तरुण बजाज भी शामिल थे. वह 1988 बैच के हरियाणा कैडर के IAS अफसर हैं. वहीं, अजय सेठ की बात करें तो वो कर्नाटक बैच के IAS अफसर हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संकट काल के बीच देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा था. अब जब कोरोना काल के बीच सभी क्षेत्रों को खोला जा रहा है, तब सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने की चुनौती है. इसी बीच ये बदलाव किए गए हैं.
मंगलवार को इन दो अहम बदलावों के अलावा कुछ ये बदलाव भी किए गए हैं…
– ज्ञानेश कुमार (IAS) को गृह मंत्रालय से संसदीय कार्य मंत्रालय भेजा गया.
– अली राजा रिज्वी (IAS) को I&B मंत्रालय से पब्लिक एंटरप्राइसेज़ भेजा गया.
– इंदेवर पांडे (IAS) को नॉर्थ ईस्टर्न मंत्रालय से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में भेजा गया.
– अंजली भवरा (IAS) को कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय से सोशल जस्टिस मंत्रालय में भेजा गया.
– जतिदंदर नाथ (IAS) को मत्स्य पालन मंत्रालय में भेजा गया.
– अनिल कुमार झा (IAS) आदिवासी मंत्रालय में शिफ्ट किया गया.