मोदी सरकार ने खेल बजट के लिए 2826.92 करोड़ रुपये देने की बात कही: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

भारत सरकार ने शनिवार को बजट का ऐलान करते हुए खेल बजट के लिए 2826.92 करोड़ रुपये देने की बात कही है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा खेलो इंडिया को हुआ है, जिसके बजट को बढ़ाकर 291.42 करोड़ कर दिया गया है.

2019-20 में खेल बजट 2216.92 करोड़ था, जिसे बाद में 2776.92 करोड़ किया गया. अगर इस बार के खेल बजट को के देखा जाए तो कुल 50 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पैसे में हालांकि कटौती की गई है. पहले इसके लिए 111 करोड़ रुपये का बजट हुआ करता था, जिसे अब 70 करोड़ कर दिया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) में भी 50 करोड़ की कटौती कर 77.15 करोड़ कर दिया गया है.

सबसे ज्यादा कटौती राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के बजट में की गई है. इस बार यहां सरकार 245 करोड़ रुपये देगी, जो पिछली बार से 50 करोड़ रुपये कम हैं.

कटौती की कैंची भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) पर भी चली है. पिछली बार इसके लिए 615 करोड़ रुपए दिए गए थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 500 करोड़ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com