मोदी सरकार के कृषि कानून से सिर्फ उद्योगपतियों का भला होगा : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो बार जनता ने चुना, क्योंकि उनसे लोगों को कुछ उम्मीद रही होगी. उन्होंने बार-बार रोजगार, किसानों की बात की, लेकिन अब उनके राज में कुछ नहीं हो रहा है.

प्रियंका गांधी ने यहां सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ना का रेट ही नहीं बढ़ा है. पीएम मोदी ने किसानों का बकाया पूरा नहीं किया, लेकिन अपने लिए 16 हजार करोड़ हवाई जहाज खरीद लिए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई है, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि साथ ही अब लोग अपनी मंडियां खोल सकेंगे, सरकारी मंडी में टैक्स लिया जाएगा. प्राइवेट मंडियों में MSP मिलना ही बंद हो जाएगा. साथ ही फसल लेनी है या नहीं, वो उद्योगपति की मर्जी होगी. प्रियंका ने वार किया कि नए कानून से सिर्फ उद्योगपतियों का भला होगा और किसानों की कहीं पर सुनी ही नहीं जाएगी.

बीते दिनों जब प्रियंका गांधी ने सहारनपुर का दौरा किया था और यहां किसान महापंचायत को संबोधित किया था. वो भी कांग्रेस के इसी कैंपेन का हिस्सा था.

आपको बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में किसानों के आंदोलन के सहारे कांग्रेस की ओर से खुद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. पहले सहारनपुर में किसान महापंचायत, फिर मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज का दौरा, प्रियंका गांधी अब यूपी में काफी एक्टिव हो गई हैं.

वहीं, अगर कृषि कानून के मसले पर कांग्रेस के रुख की बात करें तो प्रियंका के अलावा राहुल गांधी भी बीते दिनों में काफी किसान महापंचायतों को संबोधित कर चुके हैं, जहां उनके निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com