मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला- 2 हिस्सों में बांटकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित राज्य बनाए

जम्मू-कश्मीर पर बीते 10 दिनों से जारी हलचल, अनिश्चितता और अटकलों को विराम लगाते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला किया है. मोदी सरकार ने संकल्प पत्र पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है.

नए फैसले के तहत अब जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य नहीं रहा. अब ये एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. अब इसके मुखिया गवर्नर होंगे. विधानसभा होगी.

कैबिनेट के ताजा फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर, दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट जाएगा. इसके साथ ही भारत में कुल केंद्र शासित राज्यों की संख्या अब 7 से बढ़कर 9 हो गया है, जबकि पूर्ण राज्यों की संख्या घटकर 28 हो जाएगी.

मोदी सरकार के इस फैसले का मतलब हुआ कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को लेकर विशेषाधिकार मिले थे, वे अब खत्म हो जाएंगे और जम्मू-कश्मीर भी भारत के अन्य राज्यों की तरह करीब-करीब एक सामान्य राज्य होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com