न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए हुए ऑनलाइन रिडर्स पोल को जीत लिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप जैसी दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए 2016 के के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन गए हैं।
पीएम के पर्सन ऑफ द ईरूर बनने पर कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि हां बिल्कुल मोदी जी मैन ऑफ द ईयर हैं, और कौन 1 स्ट्रोक के साथ हर नागरिक की जेब और गला काट सकता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में आने के लिए काफी व्यस्त हैं। पीएम निर्णय लेने में व्यस्त हैं कि शादीशुदा और अविवाहित महिला कितना सोना अपना पास रख सकती हैं।
बता दें कि वैसे तो पत्रिका के एडिटर अंत में पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव करते हैं लेकिन पोल के नतीजे बताते हैं कि दुनिया इसे किस तरह देखती है।
मैगजीन के अनुसार पीएम मोदी ने रविवार मध्यरात्री को बंद हुए पोल के बाद कुल 18 प्रतिशत मत हासिल किए हैं जिसके बाद वो अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप और जुलियन असांज से से काफी आगे हैं।
इन सभी को 7 प्रतिशत वोट मिले हैं। इनके अलावा मार्क जुकरबर्ग और हिलेरी क्लिंटन सिर्फ 2 और 4 प्रतिशत वोटों के साथ मोदी से काफी पीछे रह गए। फिलहाल पोल बंद होने के बाद का डेटा सामने आया है और इसकी आधिकारिक घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/world-time-person-of-the-year-how-modi-wins-readers-poll-862272?src=p1_w#sthash.mY39xQ7Z.dpuf
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
