मोदी जी ने राजनीती प्रकरण को रोका रेलवे में, जीएसटी की एक दर बेतुका सुझाव: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे के राजनीतिकरण को रोक दिया है, जैसा कि पिछली सरकारों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया जाता था।

पिछली सरकारों में राजनीतिक लाभ के लिए रेलवे का राजनीतिकरण किया गया था। रेल बजट में, बिना किसी योजना के कई बेतुकी घोषणाएं की जाती रही हैं। ट्रेनों की घोषणा वहां की जाती रही है जहां कोई भी ट्रैक और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। गोयल ने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे के राजनीतिकरण को रोका है। सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर जहां राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता की बात रहती है, रिटर्न की गणना के बगैर किसी भी ट्रेन की घोषणा नहीं की जाती है।” गोयल जो कि वर्तमान में केंद्रीय वित्त मंत्री भी हैं ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में रेलवे के कैपेक्स (पूंजीगत खर्च) में इजाफा किया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर संभव नहीं है। कोलकाता में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक कार्यक्रम के दौरान गोयल ने कहा, “जीएसटी की एक दर का सुझाव बेतुका है। अगर रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान जैसे कि नमक, चीनी और कपड़ों पर 18 फीसद का जीएसटी लगाया गया तो यह देश के गरीबों और मध्यवर्ग पर बोझ होगा।”  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com