हाल ही में विश्व विजेता बने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ, वह उचित नहीं था. मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यू जीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नमेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.

मीडिया से हुई बातचीत में मॉर्गन के हवाले से बताया, ‘मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा कोई एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकाबला बराबर का था.
अपने बयान में मॉर्गन ने कहा, ‘मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ लेकिन मैं अंगुली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता.’ ‘मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि ‘हां हम जीत के हकदार हैं’. मैच बहुत रोमांचक रहा.’ इंग्लैंड की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal