मैहर की कुंजन तलैया के पास एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की पहचान के लिए कोई सबूत नहीं मिला है।
धार्मिक नगरी मैहर की कुंजन तलैया के पास नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी मैहर खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक मैहर के अरकन्डी क्षेत्र में कुंजन तलैया के पास शुक्रवार की दोपहर एक नर कंकाल मिला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने नर कंकाल पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल खुद एडिशनल एसपी मुकेश सिंह बैस और मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंचे। जिस स्थान पर शव पड़ा था, वहां आसपास के इलाके में दुर्गंध फैली हुई थी।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कंकाल को उठवाकर जांच के लिए भेज दिया गया है। सड़-गल चुके शव के अस्थि पंजरों के अलावा वहां आसपास कोई और ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे मृतक के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नर कंकाल किसका है। इस बीच पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि नरेश चौधरी (35) पिछले दो महीने से अरकंडी क्षेत्र से लापता है। वह डीजे का काम करता था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कंकाल उसका भी हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal