फिल्म एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पहली दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनका मोम का बना पुतला मैडम तुसाद सिंगापुर में लगाया गया हैं। काजल अग्रवाल ने अपने पुतले का अनावरण भी कियाl सिंगापुर में बने इस संग्रहालय में इसके पहले और भी कई कलाकारों के स्टैच्यू लग चुके हैंl काजल अग्रवाल का पुतला बुधवार को सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगाया गया।

काजल अपनी मूर्ति के अनावरण के दौरान उनका परिवार भी साथ मौजूद था। इसमें उनके माता-पिता, बहन और बहनोई शामिल है। दिसंबर में इस बारे में काजल ने ट्विटर पर खबर शेयर कर सभी को जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा, ‘मुझे याद है कि मैं एक बच्चे के तौर पर मैडम तुसाद में जाती थी और सभी पुतलों को देखकर बहुत रोमांचित होती थी। यह एक शानदार जर्नी रही है और यह एक अच्छे नोट पर नए दशक की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है।’ काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, ‘कड़ी मेहनत और अथक प्रयत्नों के चलते मैं यहां हूं और आप सभी की आभारी हूं।’
करियर के मोर्चे पर काजल फिलहाल जॉन अब्राहम के साथ हिंदी फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रही हैं। उन्हें हाल ही में कमल हासन की इंडियन 2 के लिए साइन किया गया है, इस फिल्म के माध्यम से दोनों पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। इंडियन 2 साइन करने पर काजल ने कहा था, ‘मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।
मैं अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं और मुझे काम करने के दौरान जो स्किल्स सीखने को मिलेंगे। उन्हें मैं अपने करियर में एक कदम और ऊपर जाने के तौर पर देखूंगी।’
इंडियन 2 फिल्म 2021 की गर्मियों की रिलीज़ होगीl इसमें सिद्धार्थ और प्रिया भवानी शंकर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। काजल कंगना रनोट की फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक में भी नजर आएंगी। इस फिल्म का टाइटल पेरिस पेरिस हैl इस फिल्म का निर्देशन रमेश अरविंद ने किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal