इसी बीच धर्मशाला वनडे के शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के ड्रेसिंग रूम में एक खबर से ख़ुशी की लहर दौड़ गई। टीम से जुड़े दिग्गज क्रिकेटर ने ट्विटर पर अपने पिता बनने की खुशी का इजहार किया।
यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और मौजूदा बल्लेबाजी सलाहकार जैक कैलिस हैं। 44 वर्षीय कैलिस ने बुधवार को अपने पिता बनने की खुशखबरी सभी के साझा की और बेटे का स्वागत करते हुए इसे एक खास दिन बताया।
कैलिस ने पिछले साल ही जनवरी में अपनी गर्लफ्रेंड चार्लेन एंजेल से शादी की थी और अब दोनों ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जोशुआ हेनरी कैलिस रखा गया है।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रहे कैलिस को पिछले साल ही दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था।
कैलिस का नाम अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की लिस्ट में शुमार है और उन्होंने 19 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 25 हजार से अधिक रन ( वनडे और टेस्ट दोनों में दस हजार से अधिक रन) और 577 विकेट (टेस्ट और वनडे दोनों में 250 से अधिक विकेट) चटकाए थे।