
वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और भारत तीसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। मंगलवार को खेले गए इस मैच में भारत की सिर्फ जीत ही नहीं हुई बल्कि मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं। इसमें कुछ टीम रिकॉर्ड्स बने तो कुछ भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने बनाए, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में, जो कल के मैच में बने…
– रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में चौथा शतक लगाया। रोहित ने अपनी ये शतकीय पारी 90 गेंदों में खेली। इसके साथ ही ये उनके वनडे करियर का 26वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कुमार संगकारा (2015 वर्ल्ड कप) के रिकॉर्ड की बराबरी की।
यह खिताब विराट कोहली के नाम पर था, जो 15 शतक लगा चुके हैं।
– शाकिब अल हसन ने इस वर्ल्ड कप में 500 रन बना चुके हैं और उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए हैं। ऐसे में 500 रन बनाकर 10 विकेट लेने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं।
– शाकिब अल हसन ने एक वर्ल्ड कप में 50+ के 6 स्कोर बनाए और अब वो ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1 शतक एवं 6 अर्धशतक) ने 2003 में सात बार यह रिकॉर्ड बनाया था।
– रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 180 रन जोड़े और वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।
– रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा अभी तक 359 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (358) को पीछे छोड़ा।
– साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भी 230 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, इस मामले में भी उन्होंने धोनी (228 छक्के) को पीछे छोड़ा।
– भारतीय टीम ने पहली बार एक साथ चार विकेटकीपर बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, जिसमें महेंद्र सिंह धौनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत का नाम शामिल है।
– इस मैच में रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है। वे इस अवार्ड को सबसे ज्यादा 3 बार जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिससे रोहित ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। हालांकि इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा 4 बार जीतने का कारनामा युवराज सिंह ने किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal