मैच जितने के बाद विराट ने कहा, “करियर के कुछ साल बचे हैं,अब मैं जमकर खेलूँगा”जाने ऐसा क्यों कहा…

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे को लेकर काफी खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे क्रिकेट फैसों की उत्‍सुकता और भी बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि पहले वनडे मैंच में इंडियन टीम की ओर से रोहित शर्मा और कप्‍तान विराट कोहली शानदार शतकीय पारी खेलते हुये इस मैच में 1.0 से जीत हासिल कर ली, इसके पश्‍चात विराट कोहली कहा कि करियर के कुछ वर्ष बचे है अब मैं जमकर खेलुगां।

आपको बता दें कि बीते रविवार को हुये पहले वनडे में मुकाबले में जहां रोहित शर्मा ने 152 रनों की शानदारी पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने भी 140 रनों की विस्‍फोटक पारी खेलने को रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिस वजह से कोहली को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से भी सम्‍मानित किया गया है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि’यह जीत हमारे लिए शानदार रही।मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है पर हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे।’

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि कोहली यह भी कह कि दूसरे छोर में रोहित हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ऐसा बहुत कम होता है कि रोहित क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज से धीमी बल्लेबाजी करे। शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से मुझे एंकर रोल निभाना पसंद पर आज मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने रोहित से कहा कि वह एंकर रोल निभाए।मेरे पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने तेज बल्लेबाजी की और अंबाती रायडू ने एंकर रोल निभाया।’ वहीं अब दूसरा वनडे मुकाबला आज दोपहर 1:30 पर खेला जाने वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com