भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने सीरीज का दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के युवा क्रिकेटरों को एक खास मेसेज भी दिया। गौरतलब है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 खेला जाना है। जिसको देखते हुए टीम इंडिया भी युवा क्रिकेटरों को टीम में मौका दे रही है।
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर और कुणाल पांड्या को आजमाया जा रहा है, इसके अलावा तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर और नवदीप सैनी को भी ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका मिल रहा है।
विराट ने मैच के बाद कहा, ‘ये खिलाड़ी अलग-अलग परिस्थितियों में जितना अपने खेल को निखारेंगे उनके लिए भविष्य में चीजें काफी आसान हो जाएंगी। हमारे लिए ये एक सकारात्मक संकेत है और उनके पास अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए कई मुकाबले हैं। वे सही दिशा में जा रहे हैं।’
दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर दो अहम विकेट लिए। नवदीप सैनी ने भी एक विकेट लिया, उन्होंने रन 8.50 के इकॉनमी रेट से लुटाए। ऋषभ पंत ने इस मैच में एक बार फिर निराश किया और महज चार रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।